Headlines
Loading...
कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक , सीएम योगी नहीं थे उपस्थित

कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक , सीएम योगी नहीं थे उपस्थित

लखनऊ: देशभर में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे सभी राज्य के मुख्यमंत्री के साथ बैठकर करेंगे. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं होंगे. बता दें कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में लॉकडाउन सहित नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. मीटिंग में कैबिनेट के मंत्री भी शामिल हो सकते है.

प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक में सीएम योगी के स्थान पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री बैठक में शामिल होंगे क्योंकि सीएम योगी इस समय असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी बैठक में COVID -19 के बढ़ते मामलों के साथ-साथ देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के बारे में भी बात करेंगे. बता दें कि पिछले 6 दिनों से लगातार देश में लगभग 20 हजार लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही है.
बता दें कि देश भर में दोबारा से कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे मे देशभर में 24,492 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 131 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र के नागपुर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है, तो वही एमपी के भोपाल और इंदौर में पॉजिटिव मामलों में लगातार बढोत्तरी होने से नाइट कर्फ्यू लगाने की बातें की जा रही है.