Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ : शॉर्ट सर्किट से दर्जनों किसानों की फसल जलकर खाक , आग बुझाने में एक युवक झुलसा

प्रतापगढ़ : शॉर्ट सर्किट से दर्जनों किसानों की फसल जलकर खाक , आग बुझाने में एक युवक झुलसा

प्रतापगढ़ ।  जिले में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग से एक दर्जन से अधिक किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग बुझाने में एक युवक झुलस गया।

हथिगवां के परसीपुर निवासी अरुण पाण्डेय, राम खेलावन, अजीत कुमार समेत कई लोगों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से जल गई। काशीपुर में अमरनाथ, विश्वनाथ, राम खेलावन समेत कई लोगों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में मंगलवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग बुझाने के दौरान लवलेश दुबे झुलस गया।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ब्रम्हौली में राम अवध, ककरिहा में छोटेलाल, अंसारगंज में सदाशिव की एक-एक बीघा फसल जली। कुसुवापुर हसनपुर गांव में लगी आग से श्रीराम मौर्य, नंदलाल मौर्य, रामचन्द्र मौर्य, दिलीप कुमार, पप्पू सरोज, हीरालाल सरोज, मोतीलाल सरोज, रामदास सरोज की फसल जलकर राख हो गई। महेशगंज के उतरार निवासी रमाकांत मौर्य, भगौती प्रजापति की भी एक-एक बीघा फसल जलकर राख हो गई।