Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता, हिस्‍ट्रीशीटर शराब माफिया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता, हिस्‍ट्रीशीटर शराब माफिया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ । जिले में मिलावटी शराब से चार लोगों की मौत हो जाने के बाद एक्शन में आई पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतू क्षेत्र के शराब माफिया भीमसेन सिंह राजू को गिरफ्तार किया है। मौके पर 15 पेटी मिलावटी देसी शराब व अन्य सामान मिले हैं। पकड़ा गया आरोपित थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।


जिले में एक महीने में शराब के कारण कई मौतें हुईं। पहले तो पुलिस व आबकारी विभाग के अफसर इसे छिपाते रहे, पर जब मामले बढऩे लगे तो वह छिपाने में नाकाम हो गए। पूरा खेल खुलकर सामने आ गया। संग्रामगढ़ में हाल ही में चार लोगों की मौत की गूंज शासन तक होने पर डीआइजी समेत आबकारी के कई अफसरों को मौके पर आना पड़ा। एसओ व आबकारी अधिकारी समेत कई सस्पेंड हो गए। इसके बाद शराब माफिया के खिलाफ अभियान चल पड़ा।

एसपी सचिंद्र पटेल ने इस अभियान को तेज करते हुए खुद इसकी कमान संभाली। मंगलवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पांडेय की देखरेख में थाना अंतू के दारोगा रोहित कुमार को पता चला कि तीन दिन पहले संग्रामपुर अमेठी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतू का शराब माफिया रानू सिंह पकड़ा गया था, पूछताछ में पता चला था कि उसका साथी किठावर का राजू सिंह व अन्य लोग मिलकर चुनाव व होली के लिए भारी मात्रा में मिलावटी देसी शराब डंप किए हैं।

पुलिस ने अंतू के बाबू का पुरवा ईंट भटठा के पास से घेराबंदी करके भीमसेन सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र शेष नारायण सिंह पूरबगांव किठावर बाजार को गिरफ्तार किया गया। उसके दो साथी मौके से भाग निकले। एसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि भीमसेन राजू थाना अंतू का हिस्ट्रीशीटर है, जिसका हिस्ट्रीशीट नं0- 84ए है। उसके कब्जे से 15 पेटी अपमिश्रित देसी शराब, 50 लीटर मिथाइल एल्कोहल केमिकल, प्लास्टिक की खाली बोतलें, गैलन, ड्रम आदि बरामद किया गया। उसके खिलाफ अंतू में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 आईपीसी व 60/63 आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है।