
UP news
प्रयागराज : बैंको के निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों ने किया विरोध – प्रदर्शन
प्रयागराज । बैंकों के निजीकरण के विरोध में सोमवार को सभी बैंकों में हड़ताल रही। सुबह 10 बजे से ही एसबीआई की प्रमुख शाखा में सभी बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकत्रित होकर अपनी की बात को रखा। वहीं हड़ताल से रुपये का लेनदेन प्रभावित रहा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आवाहन पर सभी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष मदन जी उपाध्याय ने बताया कि निजीकरण को लेकर बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों में आक्रोश है कहा कि अगर बैंकों का निजीकरण हो जाएगा तो आने वाले दिनों में रोजगार के संकट पैदा होंगे और आम जनता का शोषण भी शुरू हो जाएगा। इसलिए इसके विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बैंककर्मी टी-शर्ट टोपी और मास्क में भी मांगें लिखवाकर धरनास्थल पर पहुंचे। मंगलवार को भी बैंकों में हड़ताल रहेगी।