
UP news
प्रयागराज : बीज परीक्षण प्रयोगशाला में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन , गुणवत्तायुक्त बीज प्रौद्योगिकी के साथ प्राकृतिक खेती के बीज उत्पादन बारे में दी जानकारी
प्रयागराज / नैनी। सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज में स्थापित राज्य बीज परीक्षण प्रयोगशाला में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण, आत्मा, गोपालगंज, बिहार द्वारा प्रायोजित गुणवत्ता युक्त बीज प्रौद्योगिकी योजनान्तर्गत सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ।
आफिसर इंचार्ज एवं प्रशिक्षण समन्वयक डा. ए.के. चैरसिया ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन, बीज परीक्षण, बीज संसाधन, बीजोपचार, बीज प्रमाणीकरण प्रक्रिया एवं बीज भण्डारण के बारे में बताया गया।
निदेशक शोध डा. शैलेष मारकर एवं जेनेटिक्स एण्ड प्लान्ट ब्रीडिंग के विभागाध्यक्ष डा. सुरेश बी.जी. ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डा. सुरेश बीजी ने किसानों को विश्वविद्यालय द्वारा विकसित धान की प्रजाति के बारे जानकारी भी दी।
इस अवसर पर प्राकृतिक खेती विषयक एक कार्यशाला का भी आयोजन हुआ जिसमें डा. शैलेष मारकर ने प्राकृतिक खेती के अन्तर्गत बीज उत्पादन की तकनीक को बताया। कार्यक्रम में डा. प्रशान्त कुमार राय, डा. बैजिल अविनाश आदि उपस्थित रहे।