
National
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ वायरल तस्वीर पर शशि थरूर का खुलासा, कान में कहीं थीं कुछ बात
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर वायरल होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि वह गिरिराज को अलग मत्स्यपालन मंत्रालय बनाने की राहुल गांधी की मांग के बारे में बता रहे थे। इंटरनेट मीडिया में वायरल इस तस्वीर में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह कांग्रेस नेता थरूर के कान में कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। संसद भवन परिसर में ली गई तस्वीर में दोनों नेताओं ने मास्क लगा रखा है। राहुल गांधी ने पुडुचेरी के अपने हालिया दौरे में मत्स्यपालन पालन के लिए समर्पि मंत्रालय की मांग उठाई थी।
तस्वीर वायरल होने के बाद तिरुअनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा, 'यह तस्वीर उस समय की है जब मैंने गिरिराज सिंह से कहा कि मत्स्यपालन विभाग मंत्रालय का एक हिस्सा है, कोई अलग मंत्रालय नहीं है, इसलिए राहुल गांधी अलग मंत्रालय की मांग कर रहे हैं।'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और कुपोषण का प्रमुख कारण बेतहाशा बढ़ती आबादी है। जनसंख्या असंतुलन की इस समस्या के हल के लिए देश के सभी नागरिकों के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र व भाषा से ऊपर जाकर समान रूप से जनसंख्या कानून लागू होना बहुत आवश्यक है। बुधवार को फेसबुक लाइव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तौर पर वह बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की लगभग 18 फीसद जनसंख्या का भार वहन कर रहा है, जबकि आबादी के अनुपात में उसका भूभाग बहुत कम यानि लगभग 2.4 फीसद और जल चार फीसद है। यही वजह है कि सरकार के तमाम उपायों के बावजूद भी देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है।