Bihar
पटना : सम्मान निधि राशि वापस करने के लिए किसानों को आ रहे पत्र और SMS, विभाग ने किया मना
पटना. जालसाज किसानों को फिर से ठगने के लिए तरह तरह के तरीके अपना रहे है. इस बार जालसाज किसानों को फर्जी पत्र व एसएमएस भेज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिले रुपए की मांग कर रहे है. जिसमें कहा जा रहा है कि इस योजना के तहत मिली राशि को वापस लिया जा रहा है. जिसके तहत उन्हें एक बैंक खाते में सभी राशि को जमा करना होगा. साथ ही बताया जा रहा है कि बैंक खाता बिहार के कृषि निदेशक के पदनाम से है.
वही विभाग को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने किसानों से राशि को वापस करने से मना किया है. साथ ही यह भी कहा है कि ऐसे फर्जी सूचनाओं पर ध्यान न दें. सरकार ने ऐसी कोई मांग नहीं कि है. आपको बता दे कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को राशि दी जाती हैं.
उसी राशि को फर्जीवाड़े के तहत असामाजिक तत्व उसे हासिल करना चाह रहे है. जिसके लिए वह किसानों को एक पत्र लिखकर भेज रहे है कि सम्मान निधि के तहत भेजी गई राशि सरकार वापस ले रही है, इसलिए पटना के एसबीआई बैंक के खाता नम्बर 38269533475 में वापस डालने की लिए कहा जा रहा है. उन तत्वों ने यूपी बस्ती के कन्हैया लाल और जयपुर ब्रम्हपुरी के जीवन कुमार को ऐसे पत्र भेजे है
इसकी जानकारी के बाद विभाग ने ऐसे फर्जी कॉल या एसएमएस या पत्र मिलने पर नजदीकी पुलिस थाने में जानकारी देने के लिए कहा है. साथ ही यह भी कह है कि ऐसे फर्जी कॉल पर जरा भी ध्यान न दे. साथ ही विभाग ने किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नम्बर 1800 180 1551 और कृषि विभाग, बिहार के डीबीटी कोषांग के फोन नम्बर 0612 2233555 को जारी किया है. जहां पर किसान कॉल कर विशेष जानकारी ले सकते है.