Headlines
Loading...
सोनभद्र : बिजौरा के जंगलों में लगी भयंकर आग , आस - पास के क्षेत्र में भयावह की स्थिति

सोनभद्र : बिजौरा के जंगलों में लगी भयंकर आग , आस - पास के क्षेत्र में भयावह की स्थिति

सोनभद्र : ओबरा वन प्रभाग के जंगलों में आग लगने का सिलसिला तेज हो गया है। प्रभाग के जुगैल रेंज के जंगलों में बीते 24 घंटे के दौरान कई और जगहों पर भयावह आग लग गई। 


आज मंगलवार को जुगैल रेंज के बिजौरा के पास खोड़वा बाबा पहाड़ी पर भयंकर आग लग गई। दोपहर बाद आग 300 मीटर से ज्यादा दायरे में फैल गई थी। इससे पहले सोमवार को जुगैल रेंज के बोदरहवा और खडापे पहाड़ी में आग लग गई थी। 

यह आग अभी बुझी नहीं थी कि प्रसिद्ध: टोले के खोड़वा बाबा पहाड़ी पर आग लग गयी। शाम तक किसी भी जगह वनकर्मी मौके पर नही पहुंचे थे। आग बढऩे की गति को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि अगर आग को नही रोका गया तो आग ग्रामीणों के घरों तक पहुंच जाएगी। 


खासकर ज्यादातर इलाकों में गेंहूं सहित कई अन्य पकी फसलों की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ज्यादातर मामले में महुआ बीनने के लिए लगाई गई आग ही कारण बताई जा रही है। जंगलों में लगी आग में सैकड़ो सखुआ,तेंदू, सलई, सिद्धा, खिरना, पियार एवं महुआ के पेड़ जल कर खाक हो जा रहे हैं। 


आग की वजह से छोटे मोर,खरगोश,सांप,स्याही,सूअर,बंदर,लंगूर सहित कई वन्यजीवों को खतरा उत्पन्न हुआ है। जुगैल रेंजर अरविंद मिश्रा ने कहा कि आग बुझाने के लिए टीम को रवाना किया जा रहा है।