
UP news
चित्रकूट : डेढ़ लाख के इनामी डकैत गैंग के साथ STF की मुठभेड़, 25 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार
चित्रकूट l जिले में आज बुधवार शाम को बड़ी खबर आ रही है. यहां बहिलपुरवा इलाके में एसटीएफ और डकैतों के गैंग के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ उदयभान उर्फ गौरी यादव के गैंग के साथ हुईहै. मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी डकैत भालचंद्र यादव उर्फ भाई चंद्र उर्फ भल्ला उर्फ पांडे को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.
मुठभेड़ के दौरान डकैत भालचंद्र यादव गोली लगने से में घायल हो गया, जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने उसे पकड़ लिया. मौके से एक फैक्ट्री मेड राइफल और 21 कारतूस भी बरामद हुई है. यह मुठभेड़ चित्रकूट के बहिलपुरवा इलाके में हुई है. इलाके में एसटीएफ की कांबिंग जारी.
टीम के लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके से 315 बोर फैक्ट्री मेड रायफल, 21 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. एसटीएफ और पुलिस जंगल में सर्च अभियान कर रही है.
विस्तृत खबर का इंतजार है....