
Bihar News
झारखंड रांची यूनिवर्सिटी में अब योग में भी पीएचडी कर सकेंगे छात्र, विदेशी भी ले सकेंगे एडमिशन
झारखंड। रांची यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है दरअसल अब यहां पर छात्र योग में भी पीएचडी कर सकेंगे बता दें कि चार साल पहले यूनिवर्सिटी में योग विभाग की स्थापना हुई थी। अब आने वाले दिनों में स्टूडेंट्स योग में भी पीएचडी कर सकेंगे. एक महीने के अंदर ही पीएचडी का रेगुलेशन यूनिवर्सिटी में बन जाएगा. इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय की वीसी डॉ. कामिनी कुमारी ने रविवार को मोरहाबादी कैंपस स्थित पीजी जियोलॉजी विभाग में पुस्तक विमोचन के समारोह में दी।
समारोह में स्कूल ऑफ योग के कोऑर्डिनेटर डॉ. आनंद ठाकुर और शिक्षक सौरभ निलेश द्वारा योग पर लिखित पुस्तक का विमोचन हुआ था. इस दौरान कई शिक्षक मौजूद थे कामिनी कुमारी ने बताया कि योग आधारित कोर्सों में विदेशी स्टूडेंट्स भी एडमिशन लेंगेे। एडमिशन के लिए विदेश से छात्रों की इंक्वायरी की जा रही है। इसके लिए डीएसडब्ल्यू सेक्शन में विदेशी छात्रों को लेकर अलग ऑफिस स्थापित किया जा रहा है. बता दें कि पुस्तक विमोचन के आयोजन में डीएसडब्ल्यू, डॉ. पीके वर्मा, डॉ. टी सरकार, डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. बीआर झा, मनोज सोनी, खिलेश कुमार, रोहित, राजेश, संतोषी, स्वामी मुक्त रथ और दीपक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।