
KESHARI NEWS24
UP news
सुल्तानपुर : रिश्वत नहीं देने पर चालक ने सड़क पर खड़ी कर दी एंबुलेंस, इलाज में देरी से मरीज की मौत
सुल्तानपुर । जिले में रिश्वत नहीं देने पर 108 एंबुलेंस चालक ने रास्ते में ही गाड़ी रोक दी, जिससे इलाज में देरी होने से मरीज की मौत हो गई। परिवारजन ने इसकी शिकायत एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर से की है। बल्दीराय थानाक्षेत्र के गौरा बारामऊ निवासी दिनेश ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे उनके बड़े भाई रिंंकू की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिला अस्पताल ले जाने के लिए उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया। करीब 15 मिनट बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से परिवारजन रिंंकू को लेकर अस्पताल आ रहे थे। घर से करीब दस किमी आने के बाद चालक सर्वेश चार सौ रुपये की मांग करने लगा।
रुपये देने में असमर्थता जताने पर उसने रास्ते में ही करीब एक घंटे गाड़ी रोक दी। किसी तरह दो सौ रुपये देने के बाद वह अस्पताल ले आने के लिए राजी हुआ है। दिनेश ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो डाक्टरों ने उनके भाई को मृत घोषित कर दिया। एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर सुमित प्रताप सिंंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।