
Technology
स्मार्टफोन और स्मार्ट TV के बाद आ गए Smart Fans, मोबाइल से कर सकेंगे स्पीड कंट्रोल, कीमत भी है बेहद कम
नई दिल्ली । देश में बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में जबरदस्त फीचर से लैस होम अप्लायंसेज लॉन्च किए जा रहे हैं. जिससे आपकी लाइफ और भी इजी होती रही है. स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के बाद अब मार्केट में स्मार्ट फैन भी आ गए हैं. इन स्मार्ट फैंस की कीमत बेहद कम है और आप अपने मोबाइल और वॉयस से इसकी स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं और बंद भी कर सकते हैं. आप भी अपने घर में इन फैन को लगा सकते हैं. कम कीमत में इन में कई फीचर्स मिलेंगे.
शानदार लुक वाले इस स्मार्ट फैन को आप फ्लिपकार्ट से मात्र 2599 रुपये में खरीद सकते हैं. दाम के हिसाब से यह एक बेहतर स्मार्ट फैन है और इसे आप सिर्फ रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं. इस फैन में आपको फोन का सपोर्ट नहीं मिलेगा. 5 स्पीड वाले Atomberg स्मार्ट फैन में आपको 1200 mm का Blade sweep साइज मिलेगा.
Ottomate Smart Fan लावा इंटरनेशनल के सब-ब्रांड Ottomate के स्मार्ट सीलिंग फैन की कीमत 3,999 रुपये है. यह स्मार्ट फैन ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आएगा, जिसकी मदद से आप मोबाइल फोन के जरिए पंखे को बंद और चालू कर सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से Ottomate नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसमें आपको कई तरह के मोड मिलेंगे, जिसे आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं. जिसके मदद से आप फैन के स्पीड को 10 गुना बढ़ा सकते हैं. इतना ही नहीं इस ऐप में एक मैनुअल मोड है, जिसे सेट करने के बाद आपके कमरे का टेंप्रेचर और ह्यूमिडिटी कैसा है उस हिसाब से स्पीड सेट कर लेगा.
ओरिएंट कंपनी का रिमोट कंट्रोल वाला स्मार्ट फैन Amazon पर सिर्फ 3400 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्ट फैन को आप रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसे आप 5 स्पीड तक बढ़ा सकते हैं और इसका Blade Sweep साइज 1200 mm है. Black gold कलर में उपलब्ध ओरिएंट का यह फैन देखने में काफी स्टाइलिश है. यह फैन वॉयस कमांड सपोर्ट नहीं करता है.
Orient Electric Ecotech Plus Smart Fan
ओरिएंट के इस स्मार्ट फैन की कीमत सिर्फ 2660 रुपये है. इस सीलिंग फैन को आप रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं और इसमें 5 स्पीड मोड दिए गए हैं. यह शानदार फैन Brown कलर में उपलब्ध है.