Headlines
Loading...
UP :  पुलिस में 14 सालों तक फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करता रहा अमित , ऐसा हुआ खुलासा

UP : पुलिस में 14 सालों तक फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करता रहा अमित , ऐसा हुआ खुलासा

लखनऊ. यूपी पुलिस में 14 साल तक फर्जी कागजों पर नौकरी करने वाले का पर्दाफाश हो गया है. सिपाही के पद पर तैनात अमित नाम का व्यक्ति सालों से फर्जी डॉक्यूमेंट्स लगाकर नौकरी कर रहा था लेकिन पुलिस डिपार्टमेंट या किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी. वहीं अमित जब एलआईसी से लोन ले रहा था तब जाकर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.


अमित नाम का सिपाही मनीष के कागज लगाकर कई सालों तक नौकरी करता रहा. वहीं जब मनीष के पास लोन के लिए फोन गया तब जाकर उसे पता लगा कि उसके नाम का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है. मनीष इसके बाद पहले एलआईसी दफ्तर गया तब वहां उसे पता चला कि उसके नाम और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कोई पुलिस में नौकरी कर रहा है.मनीष ये सुनकर भौचका रह गया. 

पीड़ित मनीष ने लखनऊ के विभूतिखंड में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाज पुलिस जांच में पाया गया कि मनीष का दोस्त ही इस फर्जीवाड़े में शामिल है और इस उसके नाम पर फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था. लखनऊ पुलिस सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार का कहना है कि जांच में बताया गया कि अमित नाम का व्यक्ति साल 2006 के बेच के सिपाही मनीष कुमार के डॉक्यूमेंट्स पर फर्जी तरीके से काम कर रहा था. 

सब इंस्पेक्टर का कहना है कि कागजों पर पूरी डिटेल मनीष कुमार की है. इसी के साथ मनीष कुमार का कहना है कि जब उसने आरोपी की डिटेल्स ऑनलाइन देखी तो फर्जीवाड़े का पता लगा. जांच के दौरान आरोपी अमित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वह बदायूं का रहने वाला है.