Headlines
Loading...
UP : दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेसवे पर कल से दौड़ेंगी गाड़ियां, 170 CCTV कैमरे से रखा जाएगा नजर

UP : दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेसवे पर कल से दौड़ेंगी गाड़ियां, 170 CCTV कैमरे से रखा जाएगा नजर

KESHARI NEWS24
यूपी । दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का दूसरे और चौथे चरण 1 अप्रैल से खुलने का रास्ता साफ हो गया है. यानी यूपी गेट से डासना  तक दूसरे चरण और डासना से मेरठ तक चौथा चरण का काम पूरा हो गया है. डासना में मेरठ की ओर तैयार 700 मीटर का एलिवेटेड रोड  पर लोड टेस्टिंग और अंतिम ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है. NHAI द्वारा एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने का वीडियो और विस्तृत रिपोर्ट को मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.


जानकारी के अनुसार आम लोगों के लिए एक्सप्रेसवे गुरुवार को खोल दिया जाएगा. इससे पहले एक्सप्रेसवे 31 मार्च को खोला जाना था. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के वजह ने इसे एक दिन बाद 1 अप्रैल को खोला जाएगा. मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद भी अभी तक टोल दरों का मामला सुलझा नहीं है.


एनएचआई के अधिकारियों के अनुसार 2-4 दिनों में दोनों चरणों में दूरी के हिसाब से टोल दरें निर्धारित कर ली जाएंगी. इसके बाद छिजारसी टोल दरों में कमी होने की संभावना है. एक्सप्रेस शुरू होने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी एक घंटे में पूरी की जा सकेगी. वहीं उत्तराखंड जाने वाले लोगों का भी काफी समय बचेगा और उन्हें जाम से भी छुटकारा मिलेगा.

साल 2015 दिसंबर में पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे निर्माण की शुरुआत की थी. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पहले नवंबर 2019 तक की समय सीमा तय की गई थी. इसके बाद कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते समय सीमा बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई थी. एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा और नियमों का पालन करवाने के लिए 170 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जानकारी के अनुसार कैमरों का ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है. इन कैमरों के जरिए वाहनों की रफ्तार और नंबर प्लेट पर नजर रखी जाएगी.