
UP news
UP : सीएम योगी आज पेश करेंगे 4 साल का ‘रिपोर्ट कार्ड’, गिनवाएंगे सरकार की बड़ी उपलब्धियां
लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10.30 बजे अपनी सरकार के चार साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. राज्य में योगी सरकार ने चार साल पूरे कर लिए हैं इस मौके पर वह अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को राज्य की जनता तक पहुंचाएंगे. सीएम योगी बीजेपी के पहले सीएम हैं जिन्होंने यूपी में चार साल का कार्यकाल पूरा किया है.
सीएम योगी अपने रिपोर्ट कार्ड के जरिए सरकार के कामकाज की उपलब्धियां गिनवाएंगे. इसके साथ ही पूरे राज्य में 6 दिन तक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. आज से इस जश्न की शुरुआत होगी. यूपी के सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ का सफर काफी चुनौती भरा रहा है. उनके सामने राज्य में बिगड़ी कानून-व्यवस्था (Law Or Order) को फिर से लागू करना, अपराधियों पर लगाम कसना, जनता को रोजगार समेत कई चुनौतीपूर्ण मुद्दे रहे .
लेकिन अपने चार साल में सीएम योगी ने बहुत से ऐसे काम किए हैं जो सराहनीय हैं. अब वह अपने रिपोर्ट कार्ड के जरिए चार साल में सरकार द्वारा किए गए कामकाज का ब्यौरा देंगे. राज्य में रोजगार को गति देने के लिए सीएम योगी ने 2018 में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर खूब वाहवाही लूटी थी. उनके इस काम की तारीफ खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी.
सीवोटर सर्वे के मुताबिक राज्य में 20 फीसदी लोग नौकरियों को सीएम योगी के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं. 12 फीसदी लोगों ने कोरोना महामारी पर लगाम कसने को योगी सरकार के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि माना है. सर्वे के मुताबिक 16फीसदी लोग काम मंदिर और 16 फीसदी लोग क्राइम पर कंट्रोल को योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं. वहीं 5 फीसदी लोग मानते हैं कि सरकरा ने विकास किया है और 20 फीसदी लोग इस इस बारे में कोई भी राय नहीं रखते हैं