UP news
UP : इलाहाबाद हाई कोर्ट में 7 नए एडिशनल जजों ने ली शपथ, किया गया कोरोना गाइडलाइन का पालन
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट नवनियुक्त अपर न्यायाधीशों ने शपथ ले ली है. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने गुरुवार को सुबह 10 बजे नए सात जजों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया.
जस्टिस मो. असलम, जस्टिस अनिल कुमार ओझा, जस्टिस साधना रानी ठाकुर, जस्टिस नवीन श्रीवास्तव ने ली शपथ, जस्टिस सैयद आफताब हुसैन रिजवी, जस्टिस अजय त्यागी और जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव फर्स्ट ने एडीशनल जज पद की शपथ ली.
कोरोना गाइडलाइन के मानकों के साथ शपथ
निबंधक प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया. इस मौके पर सभी न्यायमूर्तिगण, न्यायिक अधिकारीगण, परिवारीजन और भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे .
बता दें कि इससे पहले चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार फरवरी को इन लोगों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी.