UP news
UP : कक्षा 8 तक के स्कूल 24 से 31 मार्च तक बंद, जानें नई गाइडलाइन
लखनऊ । कोरोना वायरस के एक बार फिर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम उच्चस्तरीय बैठक की और इसमें उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई आदेश दिए. उन्होंने होली के त्योहार को लेकर लोगों से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से सचेत रहें और आपसी सतर्कता और सावधानी बरतें.
सोमवार की शाम को योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें उन्होंने होली, पंचायत चुनाव और दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की स्थिति के मद्देनजर विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए और इसके अलावा उन्होंने 24 से 31 मार्च तक कक्षा 8 तक स्कूलों को बंद रखने के भी निर्देश दिए.
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कक्षा-1 से 8 तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों में दिनांक 24 से 31 मार्च, 2021 तक होली अवकाश रहेगा, लेकिन इनके अलावा, शेष शिक्षण संस्थानों में जहां पर परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं, यह अवकाश दिनांक 25 से 31 मार्च, 2021 तक होगा.