UP news
UP : बाराबंकी में टीकाकरण का टारगेट पूरा करने में बड़ी लापरवाही , एएनएम को भेंज ग्रामीणों को लगाया जबरदस्ती कोरोना का टीका
बाराबंकी । जिले में कोरोना वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अधीक्षक ने वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए ANM को एक गांव में भेजकर 20 लोगों को वैक्सीन लगवा दी।
कई दिन मामले को दबाए रखा गया। जब मामले ने तूल पकड़ा तो CHC अधीक्षक को जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। साथ ही वैक्सीन लगाने वाली ANM की संविदा समाप्त करने की संस्तुति की गई। हालांकि इतनी बड़ी लापरवाही पर CMO ने चुप्पी साध रखी है। प्रकरण की जांच ACMO को सौंपी गई है।
रामनगर CHC अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए बीते बुधवार को ANM को सैदनपुर गांव भेजकर 20 लोगों को कोरोना का टीका लगवा दिया। कहा जा रहा है कि इस बात की जानकारी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी नहीं दी गई थी।
जब टीकाकरण की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो डीएम को भनक लगी तो वे CMO के साथ गांव पहुंचे और लोगों के बयान लिए। DM ने CMO को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।