Headlines
Loading...
UP : महामना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काशी दौरा आज , जानें किन - किन जगहों जाएंगे राष्ट्रपति

UP : महामना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काशी दौरा आज , जानें किन - किन जगहों जाएंगे राष्ट्रपति

वाराणसी । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को पूर्वांचल के जिलों के तीन दिवसीय दौरे पर शाम को काशी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे उनका हेलीकॉप्टर BLW के खेल मैदान में उतरेगा। वहां गेस्ट हाउस में कुछ देर आराम कर उनका काफिला विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगा। दर्शन-पूजन करने के बाद वह दशाश्वमेध घाट पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने जाएंगे।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष और आरती आयोजक सुशांत मिश्रा ने बताया कि देश के राष्ट्राध्यक्ष गंगा आरती सपरिवार देखेंगे। भव्य गंगा आरती में 9 अर्चकों के साथ रिद्धि सिद्धि के रूप में 18 कन्याएं भी रहेंगी। घाट को फूल, मालाओं और दीपों से सजाया जाएगा। इससे पहले जापान के PM शिंजो आबे, जर्मन राष्‍ट्रपति फ्रैंक वॉल्‍टर, मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह, PM मोदी, पूर्व PM मनमोहन सिंह, मुकेश अंबानी का परिवार भी आरती देख चूका है।


DM कौशल राज शर्मा ने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती देखने के लिए आने वाले दर्शनार्थियों से अपील की है कि शनिवार को राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए शाम 5:30 बजे के बाद घाट पर प्रवेश रोक दिया जाएगा। गंगा आरती के लिए शाम 5:30 के पहले घाट पर प्रवेश किया जा सकता है। BLW में गेस्ट हाउस राष्ट्रपति के रहने के लिए तैयार कर लिया गया है।


रविवार को वाराणसी से सुबह हेलीकॉप्टर से निकल कर मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने जाएंगे। यहां से निकल कर वो दोपहर तक सोनभद्र के बभनी देवा कुंज आश्रम पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। यहां राष्ट्रपति नवनिर्मित बिरसा मुंडा वनवासी छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। यहां वनवासियों को संबोधित करेंगे। शाम को वापस काशी में BLW गेस्ट हाउस में रुकेंगे। अगले दिन 15 मार्च को ताज गंगेज होटल में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और दिल्ली लौट जाएंगे।