Headlines
Loading...
UP : PCS परीक्षा आवेदन में फोटो में मिली गलतियां, अभ्यर्थियों को 17 मार्च तक का समय

UP : PCS परीक्षा आवेदन में फोटो में मिली गलतियां, अभ्यर्थियों को 17 मार्च तक का समय

लखनऊ: PCS-2021 की प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन में 11 हजार 8 सौ 89 अभ्यर्थियों की फोटो में गलतियां मिली हैं. इन अभ्यर्थियों ने या तो फोटो पर सिग्नेचर नहीं किया है या फोटो अमान्य है या फिर निर्धारित प्रोफॉर्मा पर अपलोड नहीं की गई है. फोटो संबंधी गलतियां सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 17 मार्च तक का समय दिया है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 11,889 अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में गलती है. जिसको ठीक करने के लिए आयोग ने अपनी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 10 से 17 मार्च तक सही फोटो और सिग्नेचर दोबारा अपलोड करने का आखिरी मौका दिया है.

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के मुताबिक अंतिम तारीख यानि 17 मार्च के बाद इसके लिए कोई अवसर नहीं दिया जाएगा और न ही इस संबंध में किसीप्रत्यावेदन पर विचार किया जाएगा. आपको बता दें कि PCS-2021 के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 5 मार्च तक 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

वहीं PCS 2019 के अंतिम परिणाम में चयनित 50 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 15 और 16 मार्च को होगा. एकाउंट्स एवं ऑडिट ऑफिसर मंडी परिषद के 10, विधि अधिकारी पीडब्ल्यूडी के 18 और भू एवं खनन विभाग के एक, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के 11 और वेटेनरी कल्याण अधिकारी के 11 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.