
KESHARI NEWS24
UP news
UP : पुलिस ने पकड़ा ई-रिक्शा चालक तो सारे कपड़े उतार कर भागा, जिलाधिकारी आवास के सामने पहुंचा
आगरा. एमजी रोड पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं है. पुलिस ने सोमवार को साई की तकिया चौराहे पर एक ई-रिक्शा पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने रिक्शा में जा रही सवारियां उतार दी. इसे देख ई-रिक्शा चालक ने अपने कपड़े उतार निर्वस्त्र एमजी रोड पर दौड़ने लगा. डीएम आवास के सामने पहुंचकर चालक रोने लगा. इस दौरान उसने कई आरोप भी लगाए.
यह घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है. ई-रिक्शा चालक हरिदेव मिश्रा टीला गोलकपुरा (लोहामंडी) में रहता है. वह नामनेर चौराहे की तरफ से कीन सवारियां लेकर आ रहा था. उसे साई की तकिया से कलक्ट्रेट होत हुए पुलिस लाइन की ओर जाना था. इस दौरान साई की तकिया चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ई-रिक्शा पकड़ लिया. उस पर बैठी सवारियों को उतारकर भगा दिया.
इसे देख चालक होमगार्ड से उलझते हुए कहना लगा कि ई-रिक्शा नहीं चलाएगा तो किश्त कैसे भरेगा. होमगार्ड ने जवाब देते हुए उसे उल्टा बोल दिया. बस फिर क्या था चालक गुस्से में आ गया. अपने कपड़े उतारकर एमजी रोड़ पर फेंक दिए. दौड़ लगाते हुए डीएम के घर से सामने पहुंच गया. कहने लगा कि वह क्या करें. पुलिस मेहनत करके भी कमाने नहीं दे रही है.