Headlines
Loading...
UP : पुलिस ने दो युवतियों का जलता हुआ शव किया बरामद, जांच हुईं शुरू

UP : पुलिस ने दो युवतियों का जलता हुआ शव किया बरामद, जांच हुईं शुरू

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो युवतियों का जलता हुआ शव बरामद किया है। पहला मामला चित्रकूट का तो दूसरा फतेहपुर जिले का है। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसने मानसिक रूप से अस्थिर लड़की का शव एक गांव से बरामद किया है। नाबालिग युवती सोमवार से अपने घर से गायब थी। 

एसएचओ रवि प्रकाश ने बताया कि 17 साल की युवती का शव बुधवार को बरगढ़ इलाके के कुरियाडीह गांव से बरामद हुआ। वह सोमवार को अपने घर से लापता हो गई थी। उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर दी गई और शव को गांव में ठिकाने लगा दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वहीं दूसरी ओर फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर-बिंदकी सड़क मार्ग के किनारे झाड़ियों से पुलिस ने गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवती का जलता हुआ शव बरामद किया। कल्याणपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केशव वर्मा ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर करीब छह बजे मुरादीपुर चौराहा से कुछ दूरी पर बिंदकी सड़क मार्ग के किनारे झाड़ियों के बीच में करीब 24-25 साल की एक अज्ञात युवती का जलता हुआ शव बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया, प्रथमदृष्टया लग रहा है कि युवती की हत्या करके उसके शव को यहां लाकर जलाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आस-पास के थानों से लापता महिलाओं की सूची मांगी गई है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है।