Headlines
Loading...
UP : सीएम योगी सरकार पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना , बोलीं- झूठा प्रचार कर सिर्फ ट्विटर पर ही नौकरी बांटती है ये सरकार

UP : सीएम योगी सरकार पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना , बोलीं- झूठा प्रचार कर सिर्फ ट्विटर पर ही नौकरी बांटती है ये सरकार

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. प्रियंका गांधी योगी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर  हैं. वह लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं और ऐसा कोई भी मुद्दा हाथ से जाने नहीं दे रही हैं जिससे सरकार को घेरा जा सकता है. प्रियंका ने अब राज्य में नौकरियों के मुद्दे को लेकर योगी सरकार को घेरा है. प्रियंका गांधी का कहना है कि योगी सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है. वादे के हिसाब से नौकरियां दी ही नहीं.


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार सिर्फ विज्ञापन की सरकार है यह विज्ञापन तो बहुत देती है लेकिन करती कुछ भी नहीं. बीजेपी झूठा प्रचार कर सिर्फ ट्विटर पर ही नौकरियां बांटती है. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सराकर में युवाओं को पूरी तरह से दरकिनार किया गया है. इसके साथ ही प्रिंयका ने सीएम योगी को टारगेट करते हुए कहा कि जनता सबकुछ जानती है.

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि राज्य के युवाओं के लिए योगी सरकार ने 70 लाख नौकरियों का वादा किया था लेकिन लाखों पद अभी भी खाली ही पड़े हैं. यूपी के युवा भर्तियों, परिणामों और ज्वॉइनिंग का इंतजार करते-करते परेशान हैं, लेकिन नौकरी नहीं मिल रही है. इसके साथ ही प्रियंका ने ट्विटर पर हैशटैग जॉब दो अभियान चलाया है.




नौकरियों को लेकर प्रियंका गांधी अक्सर योगी सरकार पर निशआना साधती रहती हैं. ऐसा कोई भी मुद्दा जो सरकार के खिलाफ हो सकता है प्रिंयका गांधी आगामी चुनाव के लिए उसे भुनाने से पीछे नहीं हट रही हैं. वह किसानों को भी लगातार समर्थन दे रही हैं और सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं. कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी अब तक कई महापंचायतों में जाकर नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का समर्थन कर चुकी हैं.