
KESHARI NEWS24
UP news
UP : राजधानी में डीजे पर डांस को लेकर मचा बवाल, उपद्रवियों ने जमकर की तोड़फोड
लखनऊ । डीजे पर डांस करने को लेकर इज्जतनगर के कंजादासपुरपुर में जमकर मारपीट और पथराव हुआ है। उपद्रवियों ने 20 से 25 घरों में जमकर तोड़फोड़ की। मारपीट, पथराव और फायरिंग में दो दर्जन से अधिक लोगों के चोटिल होने की खबर है। एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उपद्रवियों में एक सिपाही भी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कम से कम 10 आरोपियों को पकड़ा है। उन्हें इज्जतनगर पुलिस थाने ले जाया गया है। दोनों पक्षों की ओर से मामले को लेकर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। मौके शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।