Headlines
Loading...
UP: प्रयागराज में रोडवेज बस में बिना मास्क वाले यात्रियों को बस में न बैठाने का परिवहन निगम ने दिया निर्देश।

UP: प्रयागराज में रोडवेज बस में बिना मास्क वाले यात्रियों को बस में न बैठाने का परिवहन निगम ने दिया निर्देश।



प्रयागराज। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परिवहन निगम की ओर से सक्रियता बढ़ा दी गई है। सभी चालकों और परिचालकों को यह निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क के किसी भी यात्री को बस में न बैठाएं। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच परिवहन निगम के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक सीबी राम ने बताया कि सुबह सभी चालकों-परिचालकों को मीटिंग के दौरान निर्देश दिया जाता है। जो यात्री बिना मास्क के बस में यात्रा करना चाहेंगे, उनका टिकट नहीं काटा जाएगा। 
वही प्रयागराज मास्क नहीं पहनने वालों की चेकिंग पुलिस ने एक बार फिर शुरू कर दी है। गुरुवार को कई जगहों पर पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों की जांच शुरू की। मास्क न पहनने वालों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के प्रति आगाह किया गया। कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है। बढ़ते खतरे के मद्देनजर पुलिस ने एक बार फिर सख्ती शुरू कर दी है। मास्क पहनने के लिए लोगों को हिदायत दी जा रही है।