UP news
UP: महाराजगंज भगवान बुद्ध की बेशकीमती मूर्ति के साथ दो गिरफ्तार, झोले में वजन मापने की मशीन लेकर घूम रहे थे आरोपी।
उत्तर प्रदेश। महराजगंज की कोतवाली पुलिस ने भगवान बुद्ध की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। ये दोनों तस्कर इस मूर्ति को कहीं से खरीदकर लाए थे और नेपाल पार कराने की कोशिश में थे। इस मूर्ति का वजन 6.412 किग्रा बताई जा रही है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। कोतवाल मनीष सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि शिकारपुर चौराहे के नहर पुलिया के पास कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग संदिग्ध हालत में झोला लेकर दिखे हैं। आशंका जताई गई कि वे झोले में कुछ सामान को कहीं ले जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर कोतवाल ने तत्काल अपनी टीम के साथ शिकारपुर नहर चौराहे पर घेराबंदी कर दी। सीओ राजू कुमार साव ने बताया कि पुलिस टीम को देखते ही वहां खड़े दो लोग भागने लगे। पुलिस टीम ने नहर पटरी से उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में पकड़े गए दो लोगों के पास मिले झोले में एक बेशकीमती भगवान बुद्ध की मूर्ति मिली। बाद में पता चला कि मूर्ति अष्टधातु की है। झोले में एक वजन मापक यंत्र भी मिला। पकड़े गए तस्करों में कुइया कंचनपुर निवासी मोतिस भारती व लखिमा थरूआ निवासी रामक्यास शामिल हैं। पूछताछ में बताया कि वे इस मूर्ति को किसी से खरीदे हैं। मूर्ति को नेपाल ले जाकर बेचना चाहते थे। कोतवाल के अनुसार यह पता लगाया जा रहा है कि मूर्ति कहां से चुराई गई है।