Headlines
Loading...
UP : इन पांच शहरों में बांस बाजार खोलने की तैयारी में योगी सरकार, ये है वजह

UP : इन पांच शहरों में बांस बाजार खोलने की तैयारी में योगी सरकार, ये है वजह

लखनऊ. योगी सरकार ने राज्य के पांच शहरों में बांस बाजार खोलने की योजना बनायी है. यह योजना प्रदेश में बांस पर आधारित शिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए है. जिसके लिए सहारनपुर, झांसी, मिर्जापुर, बरेली और गोरखपुर में सीएफसी यानी सामान्य सुविधा केंद्रों की स्थापना कराई जाएगी. इन केंद्रों की स्थापना राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत की जाएगी. इसके अलावा सीएफसी के माध्यम से किसानों, बांस शिल्पकारों और उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

शुक्रवार को कुकरैल स्थित मौलश्री ऑडिटोरियम में बांस क्षेत्र का विकास के विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गयी थी. इस कार्यशाला को पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने बताया कि यूपी में बांस आधारित शिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए इन पांच शहरों में सामान्य सुविधा केंद्रों की स्थापना कराई जा रही है.

इस कार्यशाला में उन्होंने कहा कि बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनों को लगाया जाएगा. इसके साथ ही बांस से बनने वाले शिल्प उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए भी मशीनों को स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा किसानों एवं उनके माध्यम से निर्मित बांस के सामान को उचित दाम दिलाने के लिए भी इन बांस बाजारों यानी बम्बू मार्केट को खोलने की तैयारी की जा रही है.

बांस की खेती से जुड़ी कुछ खास विशेषताएं भी है, जैसे कि बांस एक नकदी फसल है. जिसकी एक दर्जन प्रजातियां होती है. बांस एक घंटे में 70 मीटर तक बढ़ता है. इसके हर भाग का इस्तेमाल हो सकता है. बांस को हरा सोना भी कह सकते है जिसका उपयोग आय को दोगुना करने में किया जा सकता है. बांस 35 फीसदी कार्बन डाई ऑक्साइड को सोखता है. इसके अलावा बांस की खेती के लिए सब्सिडी की भी व्यवस्था है.