Sports
भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के शून्य पर आउट होने को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने किया ट्वीट, ; किरकिरी हुई तो किया डिलीट
पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को भारत के कप्तान विराट कोहली पर कटाक्ष किया। बता दें, उत्तराखंड पुलिस ने ड्राइविंग जागरूकता बढ़ाने के इरादे से ये ट्वीट किया था। लेकिन ये उन पर ही भारी पड़ गया।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हेलमेट लगाना ही काफी नहीं है। पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना जरूरी है, वरना कोहली की तरह आप भी जीरो पर आउट हो सकते हैं।'
बता दें, उत्तराखंड पुलिस के इस ट्वीट पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। कई लोगों ने उत्तराखंड पुलिस को खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने इस ट्वीट को 'असभ्य' और 'एक अपमान' बताया।
बता दें, मैच में कोहली स्कोरबोर्ड पर तेजी से रन जोड़ने के प्रयास में शून्य पर आउट हो गए। तीसरे ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर कोहली क्रिस जॉर्डन को कैच दे बैठे। इंग्लैंड ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टी-20 मैच में भारत पर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस जीत के साथ, इयोन मॉर्गन के नेतृत्व वाली टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
वहीं उत्तराखंड पुलिस को जवाब देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'क्षमा करें, इस तरह के उच्चतम कैलिबर के प्लेयर को एक सरकारी ट्विटर हैंडल से ट्रोल करना गलत है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। ये ट्वीट एक अपमान है!'