Headlines
Loading...
वाराणसी : कमिश्नरेट बनने के बाद होली पर पहली बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में बजा बैंड

वाराणसी : कमिश्नरेट बनने के बाद होली पर पहली बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में बजा बैंड

वाराणसी . जिले में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने पर सोमवार को बाबा काशी विश्वनाथ और काशी के कोतवाल कालभैरव के दरबार में 36वीं वाहिनी पीएसी के बैंड दस्ते ने मंगलधुन बजाया। होली पर्व पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में पीएसी के बैंड दस्ते का वादन लोगों में आकर्षण का केन्द्र बना रहा। 

बैंड बाजे की धुन पर पुजारी और राहगीर भी थिरकते रहे। उधर, भेलूपुर बजरडीहा में लगातार 20वें वर्ष मटका फोड़ होली लोगों में आकर्षण का केन्द्र बनी रही। स्व. दुर्गा प्रसाद मोदनवाल के पहल पर शुरू हुई इस मटका फोड़ होली में शामिल युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था। फिल्मी अंदाज में युवा मानव सीढ़ी बनाकर ऊपर लटक रहे रंगों से भरे मटके तक पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष से उनका उत्साह बढ़ाया। 

युवाओं ने काफी प्रयास के बाद अपने सिर से मटका फोड़ डाला। मटका फुटते ही उसमें रखा रंग लोगों के ऊपर गिर पड़ा। इसके बाद युवा अन्य मटकोंं को भी फोड़ लोगों को रंगों से सराबोर करते रहे। इस दौरान वहांं भेलूपुर क्षेत्राधिकारी चक्रपाणि त्रिपाठी और थाना प्रभारी भी फोर्स के साथ मौजूद रहे। बता दें कि पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद वाराणसी में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के 36 पद हो गए हैं। इस प्रणाली में वाराणसी महानगर को दो जोन में बांटा गया है। 


जोन वरूणा में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), ए डीसीपी, सहायक पुलिस आयुक्त कैंट, सहायक आयुक्त चेतगंज को जोड़ा गया है। इस जोन से कैंट, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर पांडेयपुर, चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा थाने को जोड़ा गया है। वहीं, दूसरा जोन काशी है। इसमें भी एक डीसीपी, एडीसीपी, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली को जोड़ा गया है। 


काशी जोन में लंका, भेलूपुर, मंड़ुवाडीह, कोतवाली, रामनगर, आदमपुर, दशाश्वमेध, चौक, लक्सा थाने को संबद्ध किया गया है। पुलिस कमिश्नर के स्टाफ अफसर, दोनों जोन, ट्रैफिक, क्राइम, महिला अपराध, हेड क्वार्टर, प्रोटोकॉल, इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी के लिए 10 अपर पुलिस अधीक्षकों को एसीपी के पद पर तैनात किया जाएगा