UP news
वाराणसी : बीएचयू के दंत मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज, शोध के लिए बनेंगे सस्ते कृत्रिम दांत
वाराणसी: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में दंत चिकित्सा संकाय बेहतर इलाज के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. बता दें, बीएचयू में सस्ते कृत्रिम दांत को शोध और एनालिलिस के लिए बनाया जाएगा. बीएचयू की इस पहल से यहां दंत चिकित्सा संकाय में आने वाले मरीजों को अच्छा इलाज मिल सकेगा. सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान संकाय प्रमुख प्रो. विनय श्रीवास्तव ने इसके बारे में जानकारी दी.
आपको बता दें कि सोमवार को संकाय में एक विशिष्ट व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जामिया मिलिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रो. सरनजीत सिंह भसीन ने विभिन्न प्रकार के डेंटल इंपलांट के बारे में विस्तार से बताया. वहीं इस दौरान संकाय प्रमुख प्रो. विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अधिक आयु के लोगों में कृत्रिम दांत की अधिक जरूरत होती है. इसको देखते हुए बीएचयू में कृत्रिम दांत को शोध और एनालिसिस के लिए बनाया जाएगा.