UP news
वाराणसी : यूपी कालेज छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशी मांग रहे वोट, दोपहर बाद आया परिणाम
वाराणसी । उदय प्रताप महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान सुबह नौ से ही जारी है। अब तक 38 फीसद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। मतदान दोपहर 12.30 बजे तक संपन्न हो गया। चुनाव में 4588 मतदाताओं को अपना अपना प्रतिनिधि चुनना है।
चुनाव को लेकर समर्थकों में भी जबर्दस्त उत्साह बना रहा। परिसर में जहां प्रत्याशी भईया - बहना कर अपने पक्ष में वोट मांगते नजर आए वहीं परिसर के बाहर समर्थकों का हुजूम नारेबाजी कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाते नजर आए। समर्थकों के उत्साह में आचार संहिता हवा हो गई है। यूपी कालेज गेट के सामने की सड़क कार्ड का पंफलेट से पटा हुआ है। हालांकि, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं परिसर व आसपास बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात है।
पुस्तकालय मंत्री पद पर गौरव कुमार सिंह तथा विज्ञान संकाय पर सक्षम सिंह व कला संकाय पर तेजस्विनी ऋषिवंशी व शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पर अंकुर त्रिपाठी पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। ऐसे में अब छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री के अलावा कृषि व वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए मतदान हो रहा है। अध्यक्ष पद पद पांच, उपाध्यक्ष व महामंत्री पद पर तीन-तीन व दोनों संकाय प्रतिनिधि के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं। इस प्रकार छात्रसंघ के विभिन्न पदों पर 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शाम तीन बजे के बाद होगा।
छात्राओं के लिए पिंक बूथ
प्रधान चुनाव अधिकारी डा. मनीष कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के लिए 25 बूथ बनाए गए हैं। वहीं बीकाम की छात्राओं के लिए पिंक बूथ बनाया गया है जो काफी आकर्षक है। रेड कार्पेट से इसे सजाया गया है।
सीसी टीवी कैमरे से नजर : चुनाव की हर गतिविधियों पर सीसी टीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।
ये प्रत्याशी चुनाव मैदान
अध्यक्ष : हिमांशु सिंह, निशांत कुमार सिंह, राजीव सिंह, श्वेताभ सौरभ सिंह, विशाल उपाध्याय।
उपाध्यक्ष : अंकित कुमार, करन सिंह व नमन कुमार श्रीवास्तव।
महामंत्री : नीलेश कुमार मिश्रा, शिवम सिंह, विकास कुमार ठाकुर
संकाय प्रतिनिधि
कृषि : ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह व सिद्धार्थ सिंह।
वाणिज्य : रोशनी सिंह, सूरज सिंह
निर्विरोध निर्वाचन
पुस्तकालय मंत्री पद पर : गौरव कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित
संकाय प्रतिनिधि पर निर्विरोध निर्वाचन
विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पर : सक्षम सिंह।
कला : तेजस्विनी ऋषिवंशी।
शिक्षा : अंकुर त्रिपाठी ।
यह सभी निर्वाचन हेतु खड़े हैं ।