Headlines
Loading...
वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं संपूर्णानंद संस्कृत विवि में अगले सत्र से कई रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं संपूर्णानंद संस्कृत विवि में अगले सत्र से कई रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला

वाराणसी । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने अगले सत्र से कई रोजगारपरक पाठ्यक्रम करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा विद्यापीठ मनोविज्ञान विभाग व वाणिज्य संकाय में कंप्यूटर लैब भी बन चुका है।

विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने बताया कि पंचवर्षीय बीए-एलएलबी के बाद अब बीकॉम-एलएलबी व चारवर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड (बीए-बीएड व बीएससी-बीए) कोर्स शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए संबंधित संस्था बार काउंसिल व नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) को आवेदन भी किया जा चुका है। अगले सत्र से नए कोर्स शुरू करने की योजना है। योगा, साइकोथिरेपी, नेचुरोपैथी को बढ़ावा देने के लिए अब महाविद्यालयों में भी डिप्लोमा कोर्स खोलने की स्वीकृति दे दी गई है। तीनों डिप्लोमा पाठ़्यक्रम रोजगारपरक हैं। कुलपति ने बताया कि मुख्य परिसर के अलावा गंगापुर व भैरवतालाब परिसर को और विस्तार दिया जा रहा है। गंगापुर में जहां बीए-एलएलबी व कुछ और डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की योजना है, वहीं भैरवतालाब में बीएससी-कृषि के लिए उच्च स्तरीय लैब भी बन चुका है। उधर, संस्कृत विश्वविद्यालय ने रोजगारपरक ज्योतिष व कर्मकांड से संबंधित तीन माह के सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है।

छात्रसंघ के दो प्रतिनिधियों का चुनाव 21 मार्च को
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर प्रतिनिधि परिसर में छात्रसंघ के दो प्रतिनिधियों का चुनाव 21 मार्च को होगा। नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 मार्च को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के आधार पर होगा। अधिसूचना जारी होते तत्काल प्रभाव से आचार संहिता प्रभावी कर दिया है। विधि संकाय, काशी विद्यापीठ में शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में चुनाव अधिकारी प्रो. रंजन कुमार ने बताया कि प्रत्याशियों को नामांकन की हार्ड कापी व शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल कापी 18 मार्च को सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक जमा करना है। नामवापसी इसी दिन दोपहर डेढ़ बजे से 2.30 बजे तक किया जा सकता है। जब कि मतदान 21 मार्च को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। मतगणना दोपहर तीन बजे से होगी। परिणामों की घोषणा के तत्काल बाद नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ भी होगा। बताया कि चुनाव की समस्त प्रक्रिया गंगापुर परिसर में ही होगी। इस मौके पर गंगापुर परिसर के निदेशक प्रो. योगेंद्र सिंह ने बताया कि गंगापुर परिसर में करीब 4800 मतदाता दो प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।