Headlines
Loading...
वाराणसी : पुराने तहसील भवन में बनेगा ईवीएम गोदाम, शुरू हुआ निर्माण कार्य

वाराणसी : पुराने तहसील भवन में बनेगा ईवीएम गोदाम, शुरू हुआ निर्माण कार्य

वाराणसी । सदर तहसील में बैरक कैंटीन और पार्किंग के साथ ही ईवीएम और वीवीपैट गोदाम का निर्माण किया जाएगा. इन सभी के निर्माण को लेकर रास्ता भी साफ हो चुका है. बताया जा रहा है कि तहसील भवन को पुराना होने के कारण इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. ऐसे में इसे ध्वस्त कर दिया गया और अब तहसील प्रशासन की तरफ से इसकी नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. नीलामी के बाद पुराने भवन को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा.

दूसरी और निर्वाचन कार्यालय से संबंधित लोगों ने बताया कि करीब 10 साल पहले ही वाराणसी में ईवीएम गोदाम के निर्माण को आयोग द्वारा मंजूरी दे दी गई थी. इसके लिए एक करोड़ 89 लाख रुपए भी जारी कर दिये गए थे. बाद में इसमें वीवीपैट गोदाम को भी जोड़ दिया गया था, जिसके लिए अलग से धनराशि जारी की गई. लेकिन जमीन न मिलने के कारण इसका काम अटका हुआ था. पहले तय हुआ था कि तहसील भवन के निर्माण के बाद पुराने भवन के स्थान पर इसे निर्मित किया जाएगा, लेकिन पुराने भवन को न गिराए जाने के कारण निर्माण फंसा रहा है ।

वहीं, एक तरफ पुराने तहसील भवन को न गिराए जाने के कारण ही जमीन पर आवास, बैरक, कैंटीन और गोदाम नहीं बन पाया था. ऐसे में मामले को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया और राजस्व परिषद को पत्र भी लिखा. पत्र मिलने के बाद राजस्व परिषद ने ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया और इसके बाद तहसील प्रशासन भी फास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि नीलामी की प्रक्रिया पूरी करा ली गई है, ऐसे में निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा.