UP news
वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद गंगा आरती में शामिल हुए सपरिवार राष्ट्रपति
वाराणसी । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। राष्ट्रपति वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे।। इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए। तीन दिनी प्रवास के अंतिम दिन सोमवार को वह दैनिक जागरण के फोरम का उद्घाटन भी करेंगे।वहीं इससे पूर्व वह सोनभद्र और मीरजापुर में आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रपति को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान 2,40 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट के एप्रन पर राष्ट्रपति की अगवानी की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का बरेका के हेलीपैड पर 3 बजकर 15 मिनट पर हेलीकॉप्टर उतरा। साथ में दो पायलट हेलिकॉप्टर भी उतरा। हेलीकॉप्टर से सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उतरे उसके बाद उनके सुरक्षा में साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी उतरे।
काशी में मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती में देश-विदेश की तमाम हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। राष्ट्रपति सपत्नीक दशाश्वमेध घाट पर नैत्यिक सांध्य आरती में शामिल होंगे। इस अवसर पर मां गंगा की विशेष महाआरती की जाएगी। साथ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि मां गंगा की महाआरती नौ अर्चक करेंगे। इसमें रिद्धि-सिद्धि के रूप में 18 कन्याएं भी शामिल होंगी। जो मांं गंगा की महाआरती को भव्य बनाएंगी। यह आरती अन्य दिनों से खास होगी।