
KESHARI NEWS24
UP news
वाराणसी : राज्यपाल ने आंगनबाड़ी बच्चों को किया स्नेह और फल खिलाया, अन्नप्राशन व गोदभराई दिए तोहफे
वाराणसी । राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार को शाहंशाहपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से मिलकर उनको दुलारा और उनसे बात किया। इस दौरान राज्यपाल ने बच्चों को फल मंगाकर उनके हाथ से बांटकर खिलाया। इसके बाद वहां उपस्थित दो महिलाएं नीतू और नरगिस की गोद भराई के बाद 6 माह के दो बच्चे रिया और अर्पित का अन्नप्राशन कराया। इसके बाद वहीं लगी प्रदर्शनी देखी।
परिसर में उपस्थित कार्यक्रम के मंच पर राज्यपाल आनंदी बेन ने कहा कि ऊपर वाले ने दो वर्ग बनाया है जिसमें एक वर्ग के पास सबकुछ है लेकिन एक वर्ग सबसे अछूता है। इसी को जोड़ने के लिए एक सेतु का काम कर रही हूं। जिससे गरीब वर्ग जिनके पास कुछ नहीं है उन्हें सुविधाएं मिल जाएं। बच्चों को खिलौने से इंट्रेस्ट बढ़ेगा। प्रदेश के कॉलेजों से अनुरोध किया गया है कि एक-एक आंगनबाड़ी को गोद लेकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करें। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 80 आंगनबाड़ी को 55 हजार के खिलौने और सामग्री बांटी गई है। राज्यपाल ने लोगों को स्वच्छता की भी सलाह दी। अपने साथ लायी हेल्थ किट भी प्रदान की जो हर आंगनबाड़ी या स्कूलों को देती हैं।