Headlines
Loading...
वाराणसी :  30 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय विमानों का नहीं होगा संचालन

वाराणसी : 30 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय विमानों का नहीं होगा संचालन

वाराणसी । नगर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन पर लगी रोक को बढ़ा दिया है। अब 30 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन नहीं होगा। मंगलवार को सायंकाल डीजीसीए ने पत्र जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी। 


 कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के पूर्व वाराणसी एयरपोर्ट से बैंकॉक, शारजाह, श्रीलंका, मलेशिया और काठमांडू आदि देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान संचालित किए जाते थे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पिछले साल 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन बंद कर दिया गया। 


उसके बाद से अब तक अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग पर शेड्यूल विमानों का आवागमन नहीं हो रहा है। हालांकि विदेशों में फंसे लोगों के आवागमन के लिए वंदे भारत मिशन और एयर बबल के तहत नान शेड्यूल विमान संचालित किए जा रहे हैं। लोगों को उम्मीद थी कि मार्च में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं संचालित हो सकती हैं, लेकिन देश में एक बार फिर तेजी से कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय विमानों पर लगाये गए रोक को बढ़ा दिया गया है।