Headlines
Loading...
 वाराणसी : होलिका पर मिर्जामुराद में हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा , पुलिस ने तीन युवक को पकड़ा

वाराणसी : होलिका पर मिर्जामुराद में हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा , पुलिस ने तीन युवक को पकड़ा

वाराणसी । मिर्जामुराद  क्षेत्र के बिहड़ा गांव में होलिका दहन के दिन रविवार की रात गोली काडं के तहत तक पुलिस पहुंची है। बाइक सवार मनबढ़ बदमाशो द्वारा विनय यादव नामक किशोर की गोली मार कर हुई हत्या तथा राधिका उर्फ पंखुडी नामक बालिका व गुरु प्रताप सिंह उर्फ चिराग नामक बाइक सवार युवक को गोली मार घायल किए जाने के मामले में मंगलवार की रात पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस तीन युवकों को उठा पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग मिले हैं।उम्मीद हैं कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।

जिले में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद नवनियुक्त एसपी ग्रामीण (आईपीएस) अमित वर्मा ने मंगलवार की सांयकाल मिर्जामुराद थाना व घटनास्थल का निरीक्षण कर गोली मारने वाले बाइक सवार मनबढ़ बदमाशो को जल्द से जल्द पकड़ हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिए। मिर्जामुराद के बिहड़ा अंडरपास के दाहिने पटरी की सर्विस रोड पर रविवार की रात साढ़े सात बजे बाइक सवार दो बदमाश शराब के नशे में धुत होकर किसी शख्स को गाली दे रहे थे। इस बीच उधर से गुजर रहे बिहड़ा गांव निवासी जीत नारायण यादव के पुत्र विनय यादव ने बदमाशो द्वारा दी जा रही गाली का विरोध किया। यह बात बदमाशो को नागवार लगी।

 बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने कक्षा नौ में पढ़ने वाले विनय को पिस्टल से पेट में दो गोली मार दी।किशोर को गोली लगते ही कुछ दूरी पर गुमटी में स्थित दुकान पर खड़े ग्रामीण जब आगे बढ़ना चाहे तो बदमाश ने फिर फायर झोंक दिया। गोली कुछ दूरी पर मामा भोलानाथ गुप्ता के घर कोलकता से आई राधिका उर्फ पखुंडी साहू को जा लगी। गोली चलने के साथ ही लहूलुहान हालत में पड़े किशोर व बालिका को देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद औराई की ओर भाग रहे बाइक सवार बदमाशो ने पीछा किए जाने के भ्रम में ओवरटेक कर मौसी के घर जा रहे भीखमपुर (कपसेठी) निवासी डाक विभाग में कार्यरत बाइक सवार गुरु प्रताप सिंह उर्फ चिराग को गोली मार दी।

बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोली चलाए जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।घायल बालिका के पेट व डाककर्मी के कूल्हे का आपरेशन कर गोली निकाल ली गई हैं। निजी अस्पताल में भर्ती दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही। मृतक के भाई अच्छेलाल यादव की ओर से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।