Headlines
Loading...
वाराणसी :  साल के अक्‍टूबर माह में आरएसएस की होंगी कार्यकारिणी बैठक

वाराणसी : साल के अक्‍टूबर माह में आरएसएस की होंगी कार्यकारिणी बैठक

वाराणसी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक इस बार काशी में होगी। अक्टूबर माह में आयोजन संभावित है। बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल को आयोजन स्थल के तौर पर प्राथमिकता दी जाएगी।

यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इसमें सर संघचालक मोहन भागवत भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि काशी प्रांत में वर्ष 2019-2020 की तुलना में कोरोना काल की विषम परिस्थिति के बाद भी कुछ ही शाखाएं प्रभावित हुईं। कार्यकर्ताओं की सक्रियता व उत्साह में पर्याप्त वृद्धि रही। वर्ष 2020- 2021 में 1679 स्थानों पर कुल 2450 शाखाओं का वृत्त निवेदन अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में किया गया है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक शाखाओं वाला प्रांत रहा। 


शासन के दिए निर्देशों के अनुसार प्रवास, बैठकें, अभ्यास वर्ग, ई शाखा जैसे नित्य कार्य प्रगति पर थे। अनुमति के पश्चात संघ ने तय स्थानों पर प्रत्यक्ष शाखाएं प्रारंभ कीं। कोरोना संकट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व राष्ट्रीय सेवा भारती ने सेवा जैसे ईश्वरीय कार्य में अग्रणी भूमिका निभाई। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर विश्व ङ्क्षहदू परिषद ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए व्यापक जन संपर्क और समर्पण निधि संकलन का अभियान चलाया। 44 दिवसीय यह अभियान विश्व इतिहास का सबसे बड़ा सम्पर्क अभियान सिद्ध हुआ।