
Covid-19
KESHARI NEWS24
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई आशंका, साल के अंत तक कोरोना वायरस का खत्म होना मुमकिन नहीं
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार अभी कोरोना वायरस का खत्म हो रहा है यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी। वर्ष 2021 के अंत तक महामारी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी, यह उम्मीद लगाना अभी कठिन है।
डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक डा.माइकल रेयान के अनुसार यह राहत की बात है कि वैक्सीन के आने से अस्पताल जाने और मरने वालों की संख्या में कमी आएगी।
ईरान ने अपने यहां कोरोना की चौथी लहर की चेतावनी दी है। यहां पर 24 घंटों में सौ लोगों की मौत के बाद सावधान किया गया है। जनवरी के बाद पहली बार मौत का आंकड़ा इतना ऊपर आया है।
फिनलैंड ने महामारी को लेकर यहां इमरजेंसी घोषित कर दी है। यहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इमरजेंसी का निर्णय संसद में लिया गया है। यहां आठ मार्च से तीन सप्ताह के लिए सभी रेस्टोरेंट बंद करने का ऐलान किया गया है। साथ ही अन्य पाबंदियां भी लगाई जा रही हैं।