Headlines
Loading...
चंदौली : जिले में दोपहर 1 बजे तक 28 फीसद मतदान , गर्मी से कम आ रहें मतदाता

चंदौली : जिले में दोपहर 1 बजे तक 28 फीसद मतदान , गर्मी से कम आ रहें मतदाता

चंदौली । जिले में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाता सोमवार को घरों से निकले। अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को वोट देकर उनकी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावली में 14 लाख 42 हजार 665 मतदाताओं के नाम शामिल हैं। मतदाता 734 ग्राम प्रधानों, 885 बीडीसी, 35 जिला पंचायत सदस्य और नौ हजार से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार पंचायत चुनाव में 2015 की तुलना में 1 लाख 66 हजार 767 मतदाता बढ़े हैं। पिछले चुनाव में जिले में 12 लाख 75 हजार 898 मतदाता थे।

जिले में सुबह 9 बजे तक 11.5 फीसद तक मतदान हो चुका था, जबकि सुबह 11 बजे तक 23 फीसद तक मतदान हो चुका था। वहीं अभी तत्काल 1 बजे दोपहर तक जिले में सभी केंद्रों पर 28 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान किया गया है । 

इस बार घंटो लाइन में खड़े होकर मतदाता अपने अधिकार का उपयोग करने से पीछे नहीं हट रहें हैं।  वहीं गर्मी से कुछ केंद्रों पर एक्का दुक्का ही लोग नज़र आए । ऐसा ही नजारा जिले मुगलसराय थाना क्षेत्र के दीन बंधु पोलिंग बूथ का हैं , जहां लोगों को गर्मी के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।