![महाराष्ट्र के बाद अब नई दिल्ली में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा हुई रद्द 9वीं और 11वीं के भी नहीं होंगे एग्जाम।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhrlz61KuXF_YxcD85c1i1zIgCwcPlw9DMo4iA5yeI9635Z4R8cLenaYK8P_JnLfRt3MB0eNwXpu1qerdFgeZzzQpFt9QuyJe4nzDJzVZgC_Hb0GPqYIY-rhzyaHZzFI8F3djoyW4nHmRU/w700/1618234607604231-0.png)
National News
महाराष्ट्र के बाद अब नई दिल्ली में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा हुई रद्द 9वीं और 11वीं के भी नहीं होंगे एग्जाम।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम रद्द करने की मांग उठ रही है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं के एग्जाम रद्द कर दिए हैं. इसस पहले सरकार ने 9वीं और 11वीं के छात्रों को बिना एग्जाम के ही प्रमोट करने का फैसला लिया था.
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने कहा,"महाराष्ट्र के मौजूदा कोरोना हालात को देखते हुए, हमने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है। कक्षा 12वीं के एग्जाम मई के आखिर तक होंगे। जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी इसके मुताबिक नए सिरे से तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने CBSE, ICSE, IB, कैम्ब्रिज बोर्ड्स को भी खत लिख कर कहा है कि एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया जाए। बता दें कि भारत में आज करीब 1.68 लाख मरीज कोरोना के मरीज सामने आए. इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 63 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र राज्य में कोरोना पर काबू पाने के लिए जल्द लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है।