Headlines
Loading...
वाराणसी : 10 लीटर के ऑक्सीजन सिलेंडर का 35 हजार मांगने वाला युवक गिरफ्तार

वाराणसी : 10 लीटर के ऑक्सीजन सिलेंडर का 35 हजार मांगने वाला युवक गिरफ्तार

वाराणसी । कोरोना संकट काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले एक युवक को क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने रविवार को दबोच लिया। युवक 10 लीटर का आक्सीजन सिलेंडर दिलाने के लिए 35 हजार रूपये मांग रहा था। राष्ट्रीय हिंदू दल के अध्यक्ष रोशन पांडेय के परिचित के परिजन कोविड पीड़ित हैं। मरीज की हालात खराब होने पर पीड़ित परिजनों ने रोशन पांडेय से सिलेंडर दिलाने की बात कही। 

इसी दौरान फेसबुक पर एक शौर्य कुमार नामक यूजर ने लिखा था कि ऑक्सीजन सिलिंडर चाहिए तो मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करें। रोशन ने दिये मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो उसने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर मिल जायेगा। लेकिन दस लीटर सिलेंडर का मूल्य 35 हजार रूपये देना होगा। रोशन ने इस पर विरोध जताया तो उसने कहा कि इससे कम में नहीं मिलेगा। 

इसके बाद रोशन ने बातचीत का आडियोे रिकार्डिग जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, एसीपी काशी जोन विकास चंद्र त्रिपाठी को उपलब्ध करवा दी। अफसरों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच टीम ने कालाबाजारी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया। रोशन पांडेय ने बताया कि पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन और रेमेडिसीविर इंजेक्शन की आवश्यकता पड़ रही है।

 जिसे हम लोगों को फोन कर अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर मरीजों को उपलब्ध करवा रहे हैं। एक व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी तो हमने नदेसर के ऑक्सीजन सप्लायर को फोन किया तो उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन मिल जायेगी, पर दस लीटर का सिलेंडर 35 हजार में मिलेगा। हमने उसकी शिकायत पुलिस से कर बातचीत का आडियो भी अफसरों को उपलब्ध करवा दिया।