![उन्नाव : मतदाताओं को समोसे-जलेबी बांटने की बनाई योजना , प्रधान पद के उम्मीदवार समेत 10 पर मुकदमा दर्ज](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgaE3iJvAVgXs2XlYYTXBJ5cDIsVbF4KYVZQcv08nfmo7GNezln8tJFmWZ-9sf7EiCQx8cbnsSl1OwF_tjKRdRoCeKGGASjjBFgKlOhbAypa2CdYfwPMTVO7JIpqjQeoqLNfoKsrcLjnHk/w700/1618118660207425-0.png)
UP news
उन्नाव : मतदाताओं को समोसे-जलेबी बांटने की बनाई योजना , प्रधान पद के उम्मीदवार समेत 10 पर मुकदमा दर्ज
उन्नाव : यूपी पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए हर जतन कर रहे हैं. लोभ-लालच देने का कोई भी मौका प्रत्याशी हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. उन्नाव के हसनगंज के पिछवाड़ा गांव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रधान पद के उम्मीदवार समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. आरोप है कि ये लोग गांव में वोटर्स को लुभाने के लिए समोसा और जलेबी बनवा रहे थे.
ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी तादाद में जलेबी और समोसे जब्त कर लिए. शनिवार को पुलिस को शिकायत मिली थी कि प्रधान पद का उम्मीदवार वोटर्स में समोसा जलेबी बंटवाने जा रहा है इसके लिए बड़ी तादाद में सामान तैयार कराया गया है. छापेमारी करने मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा और क्राइम इंस्पेक्टर संजीव यादव ने करीब 2 क्विंटल जलेबी और एक हजार समौसे जब्त कर लिए.
वहीं आचार संहिता और कोरोना नियमों के उल्लंघन मामले में प्रधान पद के उम्मीदवार समेत 10 लोंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इससे पहले अचलगंज में भी हथियार लहराते हुए युवक के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वह प्रधानी का चुनाव न लड़ने की धमकी दे रहा था. सिकंदरपुर के बेथर गांव के रहने वाले संजीव तिवारी ने अजय कल्लू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
शुक्रवार को अजय कल्लू ने संजीव को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजते हुए कहा था कि अगर उसने प्रधानी के लिए नामांकन किया तो उसे बुरा अंजान भुगतना होगा. वीडियो में वह हथियार लहरा रहा था.