Headlines
Loading...
जौनपुर : आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, तीन महिलाओं समेत 11 घायल

जौनपुर : आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, तीन महिलाओं समेत 11 घायल

जौनपुर : मछलीशहर के कटाहित खास गांव में रविवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडा चलने से तीन महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए। एक महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घर के सामने से तेजगति बाइक लेकर गुजरने से युवक को मना करने को लेकर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। मारपीट में धर्मराज (42), राज कुमार (35), कुसुम (35), पार्वती (34), सुभाष (19), सियाराम (44), विनोद (28), सौरभ (18), अंकुश (17), करिश्मा (18) व गुलाब (25) घायल हो हए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। 


डाक्टरों ने करिश्मा को हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस छह व्यक्तियों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।