पटना. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिये गए हैं. साथ ही प्रदेश में सभी दुकानें शाम 7 बजे तक ही खुल सकेंगी. ये निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अहम बैठक के बाद लिये. इसमें राज्यपाल के स्तर पर सर्वदलीय बैठक कराने पर पर भी चर्चा हुई. 8-10 दिनों के अंदर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. सभी दलों के नेताओ से राय ली जाएगी.