
UP news
इटावा: 2 किशोरों की डूबकर मौत मामले में पार्टी के महासचिव प्रशांत यादव गिरफ्तार
इटावा . जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव कदमपुर में दो किशोरों के डूबकर मरने के मामले में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव प्रशांत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया कि होली वाली रात दो किशोरों की तालाब में डूबकर मरने के मामले में नामजद प्रशांत यादव के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जबकि आरोपी पिता दिनेश यादव की तलाश जारी है. गिरफ्तार नेता पर स्विमिंग पूल के पानी की निकासी के लिए अवैध रूप से तालाब तैयार कराने के कारण किशोरों की मौत का आरोप लगाया गया था.
थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव कदमपुर में सोमवार की रात तालाब में डूबकर मरे दो किशोरों इमरान और दिलशाद की गैरइरादतन हत्या के मामले में नामजद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रशांत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रशांत यादव पर मृतक के परिजनों ने गांव में लोगों के विरोध के बाद भी दबंगई के बल पर अवैध रूप से तालाब का निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया था. इस तालाब में फार्म हाउस पर बनाए गये तालाब के पानी की निकासी का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने प्रशांत यादव को उनके पैतृक निवास उदयपुर कला से पकड़ा.