Headlines
Loading...
जौनपुर : एल-2 ट्रामा सेंटर अस्पताल पुनः चालू, रेहटी को भी खोलने की तैयारी

जौनपुर : एल-2 ट्रामा सेंटर अस्पताल पुनः चालू, रेहटी को भी खोलने की तैयारी

जौनपुर : जनपद में कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार के लिए अब तीमारदारों को भटकना नहीं होगा। हौज स्थित ट्रामा सेंटर के एल-टू अस्पताल को पुन: चालू कर दिया गया है। वहीं रेहटी के एल-टू अस्पताल को भी खोलने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने अस्पतालों की व्यवस्था देखी और आवश्यक निर्देश दिया।

कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद सभी कोविड अस्पतालों को बंद कर दिया गया था। अचानक तेजी से संक्रमण बढ़ने के कारण उपचार के अभाव में मरीज बिलबिलाने लगे हैं। 


शासन के निर्देश पर आनन-फानन में एचसीएच विग के एल-टू अस्पताल को चालू किया गया। इसके बाद जो मरीज गंभीर नहीं हैं अथवा जिनके पर घर पर आइसोलेट होने के लिए संसाधन नहीं हैं उन्हें मुफ्तीगंज के आश्रम पद्धति विद्यालय मटियारी में भर्ती किया जा रहा है। गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ती देख हौज स्थित ट्रामा सेंटर को भी चालू किया गया है। यहां चार वेंटीलेटर के साथ ही 30 बेड हैं। 

सीएमओ डाक्टर राकेश कुमार ने बताया कि यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के नेतृत्व में तीन टीमें तैनात कर दी गई हैं। बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के 50 बेड वाले एल-टू अस्पताल को भी पुन: तैयार कर लिया गया है।

 आवश्यकता पड़ने पर यहां भी मरीज भर्ती किए जाएंगे। सीएमओ ने कहा कि सांस, दमा समेत विभिन्न बीमारियों के गंभीर मरीजों जिन्हें कोविड नहीं है उनके उपचार में भी बाधा आ रही थी। इसे देखते हुए जिला महिला अस्पताल के एमसीएच विग में 54 बेड की व्यवस्था है।

 यहां नान कोविड गंभीर मरीजों का उपचार होगा। इसके अलावा निजी अस्पताल लता चिकित्सालय को भी नान कोविड मरीजों के उपचार के लिए अधिकृत किया गया है। यहां भी बीस बेड की सुविधा है।