Headlines
Loading...
आज मिले 2 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता, कही ये बात...

आज मिले 2 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता, कही ये बात...

नई दिल्ली । देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.17 लाख नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की भी चिंता बढ़ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और अस्पताल में बिस्तरों की संख्या भी तेजी से भर रही है.

उन्होंने कहा कि अब हम कोरोना से लड़ने के लिए पहले से ज्यादा तैयार हैं, सतर्क हैं और हमें पता है कि इस महामारी से हम कैसे लड़ सकते हैं. हमारे पास आज इससे लड़ने के लिए कई तरह की तकनीक हैं और हमने गाइडलाइंस बनाया है. अब हमें वर्तमान हालात से निपटना है.


कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम सिस्टम को सुधार करने के लिए तैयार हैं और लगातार कोशिश कर रहे हैं, अभी की स्थिति को समझते हुए हमें धैर्य और साहस के साथ काम लेना है. वहीं डॉक्टरों को संबोधित करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ड़ॉक्टर परिस्थिति के मुताबिक जो भी फैसला हो, ले सकते हैं.



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि इस साल पिछले साल के मुकाबले कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा तेजी से बढ़ रही है, लेकिन हमें ये भी देखना चाहिए कि समाज में कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बढ़ी है लेकिन हमें धैर्य और साहस के साथ काम करते जाना है.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार के पास कोरोना को लेकर एक साल का अनुभव है, इसलिए कोरोना की लड़ाई के खिलाफ हम पहले से ज्यादा तैयार हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि मरीजों और रिश्तेदारों को सकारात्मक माहौल देने की जरूरत है और सावधानी बरतनी की भी जरूरत है.