
UP news
बलिया : मंत्री के कैंप कार्यालय पर तोड़फाेड़ करने पर आधा दर्जन नाम दर्ज और 20-25 अज्ञात महिलाओं पर मुकदमा दर्ज़
बलिया : सदर काेतवाली पुलिस ने मंगलवार को संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री व बलिया नगर के विधायक आनंद स्वरुप शुक्ल के कैंप कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ के मामले में आधा दर्जन महिलाएं व 20-25 अज्ञात पर मुकदमा कायम किया गया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई मंत्री के समर्थक राबिन सिंह निवासी टकरसन, बांसडीह रोड की तहरीर पर की है। साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
तहरीर में लिखा है कि वह अपने गांव के कुछ लोगों की समस्याओं को लेकर कैंप कार्यालय गोपाल बिहार कालोनी गये हुए थे। सर्फुद्दीनपुर निवासी डिम्पल सिंह व माल्देपुर निवासी अश्वनी राय भी मौजूद थे। इसी दौरान 25-30 की संख्या में महिलाएं वहां पर आ गईं। वह तेज आवाज में कान्वेंट में पढ़ने वाले अपने बच्चों के यूनिफार्म एवं पाठ्य पुस्तक के लिए दस हजार रुपये प्रति छात्र दिलाने की मांग करने लगीं।
ग्राम पंचायतों के आरक्षण नियम को बदलवाने का दबाव बनाने लगी। मंत्री उनके प्रार्थना पत्र पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए। इसके बाद महिलाएं बाहर निकल गईं। तभी धन जी यादव आकर महिलाओं को भड़का दिए। इस पर वह हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस तहरीर पर बनकटा निवासी रानी, चंदा शाह, भृगु आश्रम निवासी तीजी , जापलीनगंज निवासी दुर्गा, राजेंद्र नगर निवासी पूनम तथा दुबहड़ थाना क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती निवासी धनजी यादव समेत 20-25 अज्ञात पर मुकदमा कायम कर लिया है।