Headlines
Loading...
पश्चिम बंगाल में छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, मतदान 22 अप्रैल को वोटिंग

पश्चिम बंगाल में छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, मतदान 22 अप्रैल को वोटिंग

पश्चिम बंगाल । कोरोना के बढ़ते कहर के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान जोरों पर है। पश्चिम बंगाल में छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। छठे चरण में राज्य की चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल को वोटिंग होगी। दरअसल कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण की वजह से चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार पर 72 घंटे पहले रोक के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि राज्य में अब तक पांच चरणों में 180 सीटों पर मतदान हो चुका है। बाकी तीन चरणों में अभी 114 सीटों पर वोटिंग होनी है।



छठे चरण में 22 अप्रैल (गुरुवार) को राज्य की चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इनमें उत्तर 24 परगना जिले की 17, नदिया की 9, पूर्वी बर्दवान की 8 और उत्तर दिनाजपुर की 9 सीटों पर 22 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस चरण में 306 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव को सही तरीके और शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए 10897 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के साथ-साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।




इस चरण में बागदा, बनगांव उत्तर, बनगांव दक्षिण, गाइघाटा, स्वरूपनगर, बादुरिया, हाबरा, अशोकनगर, आमडांगा, बीजपुर, नैहाटी, भाटपाड़ा, जगदल, नोआपाड़ा, बैरकपुर, खड़दह, दमदम उत्तर, करीमपुर, तेहट्टा, पलाशीपाड़ा, कालीगंज, नकासीपाड़ा, चापड़ा, कृष्णनगर उत्तर, नवद्वीप, कृष्णनगर दक्षिण, भातार, पूर्वस्थली दक्षिण, पूर्वस्थली उत्तर, कटवा, केतुग्राम, मंगलकोट, आउसग्राम, गलसी, चोपड़ा, इसलामपुर, ग्वालपोखर, चाकुलिया, करणदीघि, हेमताबाद, कालियागंज, राजगंज और इटाहार विधानसभा में वोटिंग होगी।




इस चरण में कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण सीट कृष्णानगर उत्तर को माना जा रहा है, जहां से बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय चुनावी मैदान में हैं। इनके साथ ही बीजपुर से शुभ्रांशु राय, भाटपाड़ा से पवन सिंह, जगदल से अरिंदम भट्टाचार्य, नोआपाड़ा से सुनील सिंह, खड़दा से शीलभद्र दत्ता किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं इस चरण में राज्य के 5 मंत्री भी शामिल है। इनमें ग्वालपोखर से मोहम्मद गुलाम रब्बानी, कृष्णानगर दक्षिण से उज्ज्वल विश्वास, हाबरा से ज्योतिप्रिय मल्लिक, दमदम उत्तर से चंद्रिमा भट्टाचार्य, पूर्वस्थली दक्षिण से स्वपन देवनाथ शामिल हैं। इसके साथ ही कृष्णानगर उत्तर से अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी, नैहाटी से पार्थ भौमिक, बैरकपुर से राज चक्रवर्ती भी शामिल हैं।